BIHAR ELECTION NEWS

 


Bihar election 2020: Asaduddin Owaisi’s AIMIM tocontest on 32 seats, equipped for alliance with ‘like-minded parties’

 

बिहार विधानसभा चुनाव: ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 32 सीटों पर चुनाव लड़ने कीघोषणा की

 

 

 

असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस--इत्तेहादुलमुस्लिमीन (AIMIM) ने बिहार विधानसभा चुनाव में लड़ने का ऐलान कर दिया है। इसबात की जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बुधवार को प्रेसकॉन्फ्रेंस की। प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम ने बिहार विधानसभा की 243 में से 32 सीटों पर चुनावलड़ने की घोषणा की है। एआईएमआईएम ने ये भी कहा है कि वह समान विचारधारा वाली पार्टीसे गठबंधन करने को तैयार है।

बिहार विधानसभा में AIMIM का एक विधायक है।कमरुल हुदा ने पिछले साल किशनगंज सीट पर हुए उपुनाव में जीत हासिल की थी। बुधवारको एआईएमआईएम बिहार के 22 जिले के 32 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने की पहली सूची जारीकी है।

कटिहार के तीन विधानसभा बलरामपुर, बरारी और कदवापूर्णिया के दो विधानसभा अमौर और बायसीअररिया में एक विधानसभा जोकीहाटदरभंगा विधानसभा में एक केवटीसमस्तीपुर में एक विधानसभा समस्तीपुरमधुबनी में दो बिस्फी और झंझारपुरमुजफ्फरपुर में दो बौचहा(आरक्षित) और साहेबगंजवैशाली में एक महुआ विधानसभापश्चिम चंपारण में दो बेतिया और रामनगर (आरक्षितमोतिहारी में दो विधानसभा ढाका और नरकटियागंजसीतामढ़ी में दो परिहार और बाजपट्टीपटना में एक फुलवारी (आरक्षितसिवान में दो रघुनाथपुर और दरौंधागोपालगंज में एक बरौलीबेगुसराय में एक साहेबपुरकमालभगालपुर में एक कहलगांवखगड़िया में एक सिमरी बख्तियारपुरआरा में एक शाहपुर विधानसभाजहानाबाद में एक मखदुमपुरगया में दो इमामगंज और वजीरगंजऔरंगाबाद में एक औरंगाबाद विधानसभाकैमूर में एक चैनपुर विधानसभा

प्रदेश अध्यक्ष ने अख्तरुल कहा कि इस बार बिहार में जोचुनाव होने जा रहा है वह अन्य पार्टियों के लिए 15 साल लालू सरकारबनाम 15 साल नीतीश सरकार का है। ये आपस में 15 साल बनाम 15 साल की लड़ाई लड़ रहेहैं। लेकिन AIMIM का मानना है कि 15 साल और 15 साल यानी 30 साल का ही नहींबल्कि 40 साल कांग्रेस ने जो पूरे मुल्क और बिहार में हुक्मरानी कीहै उसका भी हिसाब किताब अवाम को देना पड़ेगा और हम इस बात को लेकर लड़ रहे हैं।

 

Comments

Popular posts from this blog

History about AIMIM