AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी का केंद्र पर तंज- पीठ दिखाकर भाग रही सरकार
असदुद्दीन ओवैसी का केंद्र पर तंज- पीठ दिखाकर भाग रही सरकार
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी मानसून सत्र में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. ओवैसी ने NDTV से बातचीत में कहा, 'प्रश्नकाल और प्राइवेट मेंबर बिल खत्म करके विपक्ष और सदस्य की आवाज दबाना चाहते हैं. सरकार पीठ दिखाकर भाग रही है. लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. कोरोनावायरस से लोग मरे हैं, नौकरी गई हैं, चीन घुस चुका है. सरकारी 20 बिल पास कराने के लिए मानसून सत्र नहीं है. सदन में जनता के सवाल कैसे उठाएंगे. सरकार को चीन के मामले पर माफी मांगनी चाहिए.'
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन की राजनीति शुरू हो गयी है. इसी क्रम में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक के अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव ने मिल कर चुनाव लड़ने की शनिवार को घोषणा की. ओवैसी और देवेंद्र यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर पटना में कहा कि 24 सितंबर तक सीटों के चयन का फैसला लिया जायेगा. दोनों दल मिल कर संयुक्त जनतांत्रिक सेकुलर गठबंधन बनाने का निर्णय लिया.
देवेंद्र यादव को इसका संयोजक नियुक्त किया गया है. एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तारूल इमाम इसके सह संयोजक होंगे. दोनों नेता 24 सितंबर के बाद किसी भी दिन सीट और उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ओवैसी और देवेंद्र यादव ने कहा कि तीस सालों से राज्य की जनता लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को झेल रही है. उन्होंने कहा कि यही पहली ताकत होगी. गठबंधन किसी भी भ्रष्टाचारी और आपराधिक छवि वालों को उम्मीदवार नहीं देवेंद्र यादव ने बताया कि गठबंधन को और बड़ा करने के लिए कई पार्टियों से बात चल रही है.
You can join Aimim from this link
https://www.aimim.org/join-aimim/


Contact me
ReplyDeleteI am very seriously
Election ke during AIMIM KA rajasthan me resitration ka khayal aaya.
Mob. No. 9664216016
Insa allah
Jald hi rajasthan me AIMIM ki entry hogi.